नागरिकों को दिया सुरक्षा का आश्वासन
पुलिस ड्रोन कैमरे से कर रही है नगर की निगरानी
रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अपराधियों में पुलिस का खौप पैदा करने गणमान्य नागरिकों को अपराधियो से भय विहीन होने तथा शांति व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शाम के समय
एसडीओपी राजेश तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी माया सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया । जोकि के शिवाजी नगर, गांधी आश्रम , पुराना बस स्टैंड, गांधी चबूतरा, छोटी मस्जिद, शनिचरा मोहल्ला सहित नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ थाना प्रांगण में समाप्त हुआ। इस मौके पर तहसीलदार लालजी वर्मा, सीएमओ राजेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि नगर की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जा रही है तथा नगर के प्रमुख चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति निपटने व अपराधियों पर तत्काल ही कार्यवाही किए जाने में पुलिस पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि की जानकारी से पुलिस को अवगत करावे।