Let’s travel together.

भोजपुर में डबल मर्डर के बाद एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, हालत गंभीर

0 66

बिहार पुलिस अब यूपी पुलिस की राह पर है. बिहार पुलिस अब बदमाशों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले रही है. मंगलवार को भोजपुर में डबल मर्डर के बाद पुलिस की हत्या आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें दो अपराधी को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह भोजपुर में फसल कटाई कर रहे एक परिवार पर 10 से 12 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इस गोलीबारी में पिता पुत्र की मौत हो गई. जबकि परिवार के लोगों ने भागकर और छुपकर जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बाद एक्टिव थी पुलिस

सुबह-सुबह खुलेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस इस घटना के बाद तुरंत एक्टिव हो गई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को खबर मिली की हत्या में शामिल अपराधी उदवंतनगर के बेलाउर में हैं. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्हें घेर लिया. इसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है.

जानिए क्या है पूरा मामला.

दरअसल भोजपुर के रघुनीपुर गांव में दो कट्ठा जमीन को लेकर रामाधार यादव का पटीदारों के साथ विवाद चल रहा था. इस मामले में पहले हत्या और मारपीट की घटना हुई थी. तब रामाधार यादव को सजा हुई थी और वह जेल में बंद थे. कुछ दिन पहले रामाधार यादव जमानत पर जेल से बाहर आए थे. मंगलवार की सुबह वह अपने परिवार के लोगों के साथ फसल की कटनी करने के लिए खेत गए हुए थे तभी दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और गोलियां बरसानी शुरु कर दी. फायरिंग में रामाधार यादव और उनके बेटे की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

योग शिविर : तृतीय दिवस पर प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में हुआ योगाभ्यास     |     खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811