Let’s travel together.

गांव बस्ती से करीब एक किलो मीटर दूर उधोग के सामने बनाया जा रहा मनरेगा के अंतर्गत तालाब

0 598

भविष्य में उपयोग को लेकर उठ रहे सवाल
ग्रामीणो ने सौपा सीईओ जनपद को ज्ञापन

सुरेन्द्र जैन धरसीवां

धरसीवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मोहदी में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब का निर्माण गांव बस्ती से करीब एक किलो मीटर दूर एक फैक्ट्री के सामने बनाने को लेकर कुछ ग्रामीणो ओर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने सवाल उठाए हैं।


वर्षों से इसी जगह पर गांव के दो तीन परिवार अपनी रोजी रोटी भी चला रहे हैं उन्हें वह गरीब परिवार भी इससे बेरोजगार होंगे इस मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक एवं गांव के पूर्व सरपंच गिरधर साहूँ का कहना है कि गांव में सात आठ तालाब पहले से मौजूद हैं यदि मनरेगा के तहत ग्रामीणो को रोजगार देने था और तालाब बनवाना था तो गांव के अंदर भी जमीन है या पुराने तालाब में भी काम कराया जा सकता था लेकिन गांव बस्ती से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर फेक्ट्री के ठीक सामने सड़क के किनारे से तालाब बनाया जा रहा है स्प्ष्ट है कि गांव के लोग तो गांव के अंदर पर्याप्त तालाब होने के कारण इतने दृर आएंगे नहीं फेक्ट्री ही सामने है उन्होंने भविष्य में इस तालाब के फेक्ट्री द्वारा उपयोग किये जाने की आशंका जताई और कहा कि जहां ग्रामीण उपयोग करने नहीं जा सकते ऐंसी जगह तालाब निर्माण की जांच हो उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकारें गरीबो को छत ओर रोजगार देने की बात करती हैं जबकि मनरेगा के एक तरह से मनमाना उपयोग कर यहां वर्षों से रोजगार से लगे कुछ परिवारों को बेघर व बेरोजगार भी किया जा रहा है।


इधर प्रभावित होने वाले ग्रामीण तीजराम यदु का कहना है कि गांव बस्ती से दूर फेक्ट्री के सामने तालाब बनाने को लेकर उन्होंने ग्रामीणो के साथ क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा ,जनपद सीईओ वीरेंद्र जायसवाल तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन की एक प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी डाक से भेजी है और उचित कार्यवाही की मांग की है।


कराएंगे जांच
इस मामले में जनपद सीईओ का कहना है कि तालाब का निर्माण कहाँ कराना है यह ग्राम पंचायत ही तय करता है अब यदि गांव बस्ती से करीब एक किलो मीटर दूर फेक्ट्री के सामने मनरेगा तालाब का निर्माण हो रहा है तो वह इसकी जांच कराएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     साँची की रामलीला:: असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण का हुआ वध     |     सीसी रोड निर्माण मे बाधा बन रहा अतिक्रमण,ग्रामीणो ने अतिक्रमण हटाने दिया ज्ञापन     |     साहस और कर्तव्य निष्ठा का हुआ सम्मान     |     कॉपीराइट एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, नकली ‘महाकोश’ तेल का भंडाफोड़     |     यात्री बस पलटी, ड्राइवर की मौत, तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल,टड़ा सियरमऊ के पास की घटना     |     तीन साल का बच्चा दो मंजिल मकान की छत से गिरा, इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित     |     महिलाएं सरपंच प्रतिनिधि को साथ में लेकर पहुंची थाने.थाना में दिया ज्ञापन, कहां हमारे ग्राम में बिक रही है अवैध शराब     |     जेसीबी मशीन से नाग की हो गई मौत, मौत के बाद नाग के पास आकर बैठी रही नागिन     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की     |     रायसेन की रामलीला:: कुंभकरण वध की आकर्षक लीला को देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811