छत्तीसगढ़ में केंद्र और राज्य की योजनाओं को मंडल स्तर तक लेकर जाएगी भाजपा, 11 सीटें जीतने पर रहेगा फोकस
रायपुर। प्रदेश में सरकार गठन के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतने का संकल्प लिया है, जिसको पूरा करने के लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर काम शुरू हो गया है। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को मंडल स्तर तक ले जाने की तैयारी की जा रही है।