रामभरोस विशवकर्मा मंडीदीप भारतीय
मंडीदीप के सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र मण्डीदीप में समस्त प्रकार के पटाखों का विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। शेष सम्पूर्ण रायसेन जिले में सिर्फ ग्रीन पटाखों का विक्रय एवं उपयोग किया जा सकेगा। ग्रीन पटाखों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के पटाखों का विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ग्रीन पटाखों को चलाने के लिए निर्धारित समयावधि का पालन करना होगा। दीपावली एवं गुरूपर्व त्यौहारों के दिन 02 घण्टे रात्रि 08 बजे से 10 बजे तक, छठ पर्व के दिन 02 घण्टे प्रातः 06 से 08 बजे तक और क्रिसमस एवं नववर्ष की संध्या पर 35 मिनिट रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक ही ग्रीन पटाखे चलाने की समयावधि निर्धारित है। यह उल्लेखनीय है कि मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी नई दिल्ली द्वारा जारी परिवेशीय वायु गुणवत्ता के आधार पर आगामी दिवसों में ठण्ड प्रारंभ होने एवं त्यौहारों के दौरान बहुत अधिक संख्या में पटाखों के उपयोग से परिवेशीय वायु गुणवत्ता और अधिक खराब होने की संभावना है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण मण्डीदीप नगरपालिका क्षेत्र में समस्त प्रकार के पटाखों का विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।