Let’s travel together.

बैंक एटीएम का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना सहित 2 आरोपीयों को सायबर क्राईम ने किया गिरफ्तार

0 90

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा बैंक आफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है । टनाक्रम कुछ इस प्रकार से है दिनांक 10 जुलाई को आवेदक जिसकी उम्र 38 साल निवासी ए-34, बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा, भोपाल निवासी का शिकायत प्राप्त हुई जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि उसके बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से बिना कोई जानकारी सांझा किये 75000 रूपये निकालकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत में आवेदन पत्र विवरण, कथन फरियादी, बैंकों से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के साथ धारा 419, 420 भादवि का अपराध करना पाये जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया घटना से संबंधित ओर भी शिकायते सायबर क्राईम ब्राँच को प्राप्त हुई थी जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।
आरोपीयो व्दारा घटना से पुर्व भोपाल एंब इदौर में रुक कर ए.टी.एम. की रैकी की इसके बाद ए.टी.एम को खाली व सुनसान देखकर ए.टी.एम में क्लोनिंग डिवाइस, स्कीमिंग डिवाईस व हिंडन माईक्रो कैमरे लगा कर ए.टी.एम कार्ड का डेटा चोरी कर लेते थे जिसका उपयोग आरोपी कार्ड का क्लोन तैयार करने में करते थे । उन क्लोन कार्डो की मदद से आरोपियो द्वारा दिल्ली तथा उसके आस-पास के बैंक के ए.टी.एम से नगदी निकाल लिया करते थे आरोपियो द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिये ए.टी.एम में टोपी एव फेस मास्क का उपयोग किया जाता था । ए.टी.एम के आस-पास आने जाने के लिये किराये के ऑटो का उपयोग करते थे जिससे आरोपियो का आने जाने के रास्ते क्लियर ना हो व पहचान ना हो सके। नगदी निकालने के बाद आरोपी अपना शहर बदल देते थे जिससे आरोपी पुलिस के पकड में ना आवे
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर बैंक के विभिन्न खाता धारको के ए.टी.एम कार्ड का डाटा क्लोन कर खाता धारको के बैंक खाते से क्लोन ए.टी.एम कार्ड से पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के दो आरोपियो को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।जिनसे अपराध में प्रयुक्त 2 मोबाईव फोन , 1 लेपटॉप , 3 सिम कार्ड ,4 ए.टी.एम कार्ड , 2 पीटु बैग , 1 डिजिटल एम.एस.आर (कार्ड तैयार करने वाली मशीन) , 1 डिजिटल मल्टी मीटर , 1 ए.टी.एम स्कीमर डिवाईस , 1 विडियो रिकोर्डिंग डिवाईस , 7 ए.टी.एम कार्ड के साईज की लोहे की पत्ती , 1 ए.टी.एम मशीन का माड्युल , 1 आरोपी का पासपोर्ट को जप्त किया गया । आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का मुखिया रोमानिया देश का नागरिक है
जो अभी तक लगभग 200 खाता धारको से लाखों रुपयों की बैंक धोखाधडी कर चुका है। आरोपी एक निश्चित बैंक के एटीएम को टारगेट करते थे । आरोपी अलग-अलग शहरों के एटीएम से पैसा निकालते थे ताकि कोई शक न करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     68वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ     |     बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए 4 आदिवासी मजदूर, परिजनों ने उतारी नजर और लगाए गले     |     आनंद उत्सव में खेल गतिविधियों में की सहभागिता,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने  उड़ाई पतंग     |     त्योहार हमें आपस में खुशियां बांटने के देते है अवसर – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     2 दिन से दीवानगंज क्षेत्र में बादल और कोहरा, लोगो की परेशानी बड़ी     |     हलाली डैम के पास स्थित छोटी पचमढ़ी पर एक दिवसीय मेले का आयोजन     |     भाजपा ने 12 और जिला अध्यक्षों की घोषणा,अब तक बीजेपी ने 32 जिलों के जिला अध्यक्ष बने,11 रिपीट     |     तेंदुआ ने फिर नरखेड़ा गांव में बछड़े  को बनाया अपना शिकार गांव में दहशत     |     तेजरफ्तार अल्ट्रो कार ने वाइक को मारी टक्कर एक की मौत,दो गंभीर     |     सहरिया आदिवासी भाई-बहनों को मुख्य धारा से जोड़ना पहला लक्ष्य-राज नारायण जी अग्निहोत्री     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811