चिलचिलाती गर्मी में आंदोलन कारी आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली।
मांगों के समर्थन व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे
सिलवानी से देवेश पाण्डेय
सिलवानी में अपनी लंबित मागों के निराकरण किए जाने की मांग को लेकर बीते 7 दिनो से शांति पूर्ण माहौल में धरना दे रही आंदोलनकारी आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरुवार को चिलचिलाती गर्मी में रैली निकाल कर प्रदेश सरकार से मांगो को तत्काल निराकरण किए जाने की मांग की । रैली के दौरान अधिक गर्मी के चलते एक महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई। जिसे कि उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।
तहसील कार्यालय परिसर में लंबित मांगो के निराकरण की मांग को लेकर
लगातार प्रशासन का ध्यान मांग पत्र के माध्यम से आकर्षित कराने के बाद भी निराकरण ना होने से परेशान आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन बीते एक सप्ताह से तहसील कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन दिया जा है। इस आंदोलन को पूर्व विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, प्रदेष महामंत्री कविंद्र रघुवंशी, ब्लाक अध्यक्ष संदीप शर्मा आदि के द्वारा आंदोलन स्थल पर पहुंच कर आंदोलन कारियो को अपना समर्थन दिया जा चुका है।
हालांकि यहां पर भाजपा के मडल अध्यक्ष विजय शुक्ला व पूर्व जनपद अध्यक्ष तरुवर सिंह राजपूत भी पहुंचे तथा मांगो का निराकरण कराए जाने को लेकर विधायक रामपाल सिंह राजपूत के द्वारा मुख्यमंत्री से चर्चा किए जाने का आष्वासन दिया ।
धरना आंदोलन के सातवे दिन आंगनवाड़़ी महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में रैली निकाली गई। जो कि आंदोलन स्थल से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होती हुई वापस प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गई। रैली में शामिल कार्यकर्ता मांगों के समर्थन व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगा रही थी।
आगंनवाड़़ी महिला कार्यकर्ता हुई बेहोश
चिलचिलाती धूप में मांगो का निराकरण कराए जाने की माग करते हुए आंदोलनकारी आगंनवाड़ी कार्यकर्तओं के द्वारा नगर में रैली निकाली गई। चिलचिलाती धूप में दोपहर के समय निकाली गई रैली में शामिल आगंनवाड़़ी केंद्र अर्जनी की महिला कार्यकर्ता मुन्नी बाई राय बीच रास्ते में बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गई। जिससे रैली में हड़कंप मच गया। तत्काल ही बेहोश आंगनवाड़ी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां कि चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।