Let’s travel together.

युवकों की पिटाई के बाद रात भर जंगल में घायल पड़ी रही युवती सुबह घिसटते हुए मांगी मदद

24

अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत ग्राम किरर के जंगल में बुधवार की सुबह एक 23 वर्षीय युवती मिली है। युवती के चेहरे पर गंभीर चोट है। युवती के घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिलने पर सरपंच की उपस्थिति में स्वजनों के साथ जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। बताया गया युवती को मंगलवार की शाम दो युवकों द्वारा राजेंद्रग्राम बाजार से किरर के जंगल में लाकर किसी बात को लेकर गंभीर रूप से मारपीट कर बेहोश स्थिति में जंगल में छोड़ कर भाग गए थे। घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह हुई थी घटनाः

घटना के संबंध में प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी अनुसार थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम धनपुरी निवासी 23 वर्षीय युवती जो ग्राम पंचायत धनपुरी में मोबिलाइईजर के रूप में काम करती है। मंगलवार को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में बैठक में सम्मिलित होने बाद वापस घर आ रही थी। इसी समय राजेंद्रग्राम में मोनू धुर्वे जो डिंडोरी जिले का निवासी है तथा धनपुरी गांव में ही अपने भाई के साथ रहता है जिसके साथ एक अन्य युवक ने युवती को जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बैठाकर देर शाम किरर के जंगल डोकरीआरा नाला के पास ले गए। यहां पहुंचकर युवती के साथ मारपीट करने बाद बेहोश होने पर जंगल में छोड़कर भाग गए। युवती रात भर बेहोश स्थिति में जंगल में पड़ी रही जिसे होश आने पर बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे के लगभग युवती घिसटते हुए किरर से बड़हर जाने वाले रास्ते पर पहुंची जहां उसने मदद मांगी।

खून से लथपथ थी युवतीः

बताया जा रहा है कि सुबह बड़हर से किरर की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे रमेश सिंह बंजारा को देखकर उसे घटना की जानकारी बताई। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत औढ़ेरा सरपंच जयपाल सिंह पहुंचे। घटनास्थल पर युवती से जो खून से लथपथ रही थी से मुलाकात कर उसके स्वजनों की जानकारी दी। कुछ देर बाद स्वजनों के आने पर युवती को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया। जहां युवती का उपचार जारी है। युवती के चेहरे में गंभीर चोट है। घटना की जानकारी पर ड्यूटी डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर जिला अस्पताल पुलिस एवं कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811