-3 लाख 10 हज़ार रुपए में 1 वर्ष के लिएं हुआ नीलाम
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
रायसेन जिले की रातातलाई ग्राम पंचायत के हाट बाजार की शुक्रवार को नीलामी की गई। हाट बाजार तहबाजारी की नीलामी के चलते सुबह से ही रातातलाई पंचायत क्षेत्र में लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। नीलामी में हिस्सा लेने विदिशा शहर, सलामतपुर, रातातलाई तक के लोग आए थे। ग्राम पंचायत प्रधान रूपाबाई लोहट, सचिव बृजेश अहिरवार व रोजगार सहायक शैलेन्द्र मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को हाट बाजार की बोली लगवाकर नीलामी की गई।
जिसमें लगभग नो लोगों मोहर सिंह मीणा,वीनेश रैकवार,नितिन रैकवार, राजू सूर्यवंशी, प्रकाश मीणा, रंजीत मेहरा, जगदीश प्रसाद शर्मा, गोपाल कुशवाह, सुनील अग्रवाल शामिल थे। बोली लगाने की अग्रिम राशि दस हज़ार रुपए प्रेत्यक बोली लगाने वालों से जमा कराए गए थे। दोपहर 2 बजे से बोली लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें सरकारी बोली एक लाख पचहत्तर हज़ार पांच सौ पैसठ रुपए से शुरू की गई। वहीं हाट बाजार की अंतिम बोली तीन लाख दस हज़ार रुपए पर खत्म हुई। ये अंतिम बोली बढ़नपुर गांव के मोहर सिंह मीणा ने लगाई। गौरतलब है कि सांची जनपद के ग्राम पंचायत रातातलाई क्षेत्र में लगने वाला हाट बाजार पूरे क्षेत्र का सबसे बड़ा हाट बाजार माना जाता है। यहां पर हर सप्ताह शुक्रवार के दिन बड़े क्षेत्र में बाजार भरता है। बाजार में खरीददारी करने के लिए आसपास क्षेत्र के लगभग 45 गांवों के ग्रामीण आते हैं। वहीं हाटबाज़ार की हर वर्ष मार्च के महीने में नीलामी की जाती है। लेकिन इस वर्ष नीलामी बोली भी अब तक के सबसे बड़ी बोली तीन लाख दस हज़ार रुपए लगाई गई है।