Let’s travel together.

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स जीत के पूरे किए 29 साल शेयर की थ्रोबैक फोटोज

24

 बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सुष्मिता सेन आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही है। उन्होंने अपने काम और खूबसूरती के साथ-साथ अपने लविंग नेचर के चलते भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। सुष्मिता सेन ने केवल मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं बल्कि लोगों को भी अपना दीवाना बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 77 देशों के कंटेस्टेंट्स को मात देकर सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीती थीं। इसके साथ ही सुष्मिता सेन पहली ऐसी भारतीय बन गई थीं, जिन्होंने ये खिताब जीता था। आज सुष्मिता के मिस यूनिवर्स के इस सफर को 29 साल पूरे हो गए हैं।

सुष्मिता ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज

29 साल पहले एक्ट्रेस ने इतिहास रचा था। इस खास मौके पर सुष्मिता सेन एक पोस्ट शेयर कर अपने इस सफर को याद किया है। उन्होंने मिस यूनिवर्स के दौरान की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने अपनी इन फोटोज के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

सुष्मिता सेन के पोस्ट के मुताबिक ये तस्वीर 29 साल पुरानी है। जिसे एक ग्रेट मैन और फोटोग्राफर ने शूट किया था। ये तस्वीरें रॉनेस में फोटोग्राफर ने 18 साल की सुष्मिता को कैप्चर किया था। सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा एक मुस्कान के साथ उन्होंने कहा, ‘आपको एहसास है, आप पहली मिस यूनिवर्स हैं, जिन्हें उन्होंने शूट किया है।’

लिखी ये खास बातें

इसके आगे सुष्मिता ने लिखा ‘ये बेहद सम्मान की बात है कि मैंने अपनी मातृभूमि को रिप्रेजेंट किया है। आज भी मेरी आंखें खुशी से नम हो जाती हैं।’ शेयर की गई इन तस्वीरों में सुष्मिता का क्लोज अप शॉट देखने को मिल रहा है। जहां वे दोनों अपने हाथों को अपने चेहरे पर रखे हुए दिखाई दे रही हैं।

इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी एक्साइटडेट हो रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही आर्या 3 में दिखाई देने वाली हैं। इससे पहले भी इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं, जिनमे सुष्मिका लीड रोल में थीं। दोनों ही सीजन काफी हिट रहे हैं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     नगरीय क्षेत्र के शिविर में 62 आवेदन आए , मौके पर 31 का निराकरण     |     रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811