– दिव्यांगजनों के लिए हुई डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता
– माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम में हुआ आयोजन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम पर दिव्यांगजनों के लिए शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय विभाग और खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलेभर से आए दिव्यांगजनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव और नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी गायत्री शर्मा द्वारा किया गया। जिलेभर के दिव्यांगजनों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के द्वारा पंजा लड़ाई प्रतियोगिता में शिरकत की गई इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों का उत्साह देखते ही बना। प्रतियोगिता में जिले भर से आए दिव्यांगजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यहां पर 25 प्रतिभागियों ने शिरकत की जिसमें 3 वर्ग कैटेगरी में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले में 45 वर्ग किलो में बायां हाथ में वीरेंद्र, 40 से 60 किलो में दाहिना हाथ राजू नागर प्रथम, बलवीर द्वितीय, अनिक तृतीय आए, जबकि 60 किलोग्राम वर्ग में इमरत लाल प्रथम, मनोज कुमार जाट द्वितीय, कृष्णा चौधरी तृतीय आए। एक महिला प्रतिभागी ने भी भाग लिया इन्हें भी पुरस्कार दिया गया। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमके जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगता सशक्तिकरण विभाग, खेल विभाग और डीडीआरसी मंगलम के कर्मचारियों ने सहयोग किया और वह दिव्यांगजनों का उत्साह वर्धन करते हुए नजर आए।