रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में बिजली बिल और बल्ब जलाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दो लोगों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नागेशवर नगर बिरगांव में विवाद झगडा मारपीट हो गई। इस दौरान उदय वैष्णव और पिताम्बर साहू को गंभीर चोट आई है।
जिसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रार्थी के द्वारा पड़ोस में रहने वाले कुंजराम ध्रुव, रवि ध्रुव और दीपक ध्रुव के द्वारा अलग से बिजली बल्ब जलाने के बात को लेकर और बिजली बिल ज्यादा मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ। कुंजराम ध्रुव, रवि ध्रुव, दीपक ध्रुव ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर ईट पत्थर और हसिया से हमला कर दिया। जिससे पितांबर और उदय घयल हो गए।
गांजा तस्कर गिरफ्तार
दो किलो 800 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अभनपुर थाना पुलिस ने प्रदीप चतुर्वेदानी और दिलीप खुटे को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत छोटे उरला स्थित दुकान पास दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है। बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.