मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर गुजरी देर रात्रि कार ट्राला के पीछे घुस गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक यूपी 65 बीएस 8530 विदिशा से भोपाल जा रही थी मंगलवार देर रात्रि देहरी गांव के पास ट्राला रोड के नीचे खड़ा हुआ था चकाचौंध के कारण कार ड्राइवर ट्राला को देख नहीं पाया और कार ट्राला में जा घुसी कार में 3 लोग सवार थे तीनों लोगों को मामूली सी चोट आई है हालांकि कार ड्राइवर ने किसी भी प्रकार की ट्राला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं कराई है 2 दिन पहले भी एक कार को अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी थी जिससे कार आगे से डैमेज हो चुकी थी इस कार के ड्राइवर ने भी किसी प्रकार की एफ आई आर दर्ज नहीं कराई थी
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है इस रोड पर रोज कहीं ना कहीं दुर्घटना हो रही है जिस कारण कई राहगीर घायल होते हैं तो कहीं राहगीर की मौत तक हो जाती है के बावजूद भी रोड का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है कई ग्रामीणों का कहना है कि अगर रोड का चौड़ीकरण नहीं किया गया तो दुर्घटना है दिनों दिन बढ़ती रहेंगी
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post