मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम कुल्हाड़ीया के मोड़ पर बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग भोपाल से बीना जा रहे रोहित रजक पिता प्रेम नारायण रजक उम्र 28 वर्ष निवासी भोपाल का ग्राम कुल्हाड़ीया के मोड़ पर सामने से आ रहे हार्वेस्टर में मोटरसाइकिल घुस गई जिससे रोहित राजक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया एंबुलेंस में चालक रोहित शाक्या और डॉक्टर दिनेश प्रजापति ने घायल को तुरंत 108 से लेकर सांची अस्पताल ले जाया गया जहां से रोहित रजक को विदिशा रेफर कर दिया गया है रोहित रजक का पैर फैक्चर होना बताया गया है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post