खंडवा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की प्रथम स्पॉट टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों से होते हुए मंगलवार सुबह आठ बजे खंडवा पहुंची। टाउनहॉल पर इसकी अगवानी महापौर अमृता यादव , जिलाधीश अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ,वरिष्ठ खिलाड़ियों ,गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों द्वारा की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने खेलो इंडिया के थीम डांस पर जुम्मा डांस व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मशाल रैली नगर निगम से प्रातः 8ः30 बजे प्रारम्भ होकर बांबे बाजार से केवलराम चौराहा से फूलगली होते हुए, पुलिस कन्ट्रोल रूम, बस स्टैंड से ओवर ब्रिज होते हुए इंदिरा चौक, टैगोर पार्क होते हुए गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम पहुंची। यहां पर मलखम्ब खेल का प्रदर्शन व खिलाड़ियों का सम्मान के साथ रैली का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन, विद्यालयीन छात्र-छात्राए, स्काउट गाइड, खिलाड़ी, ओलम्पिक संघ, खेल संघ, शारीरिक फीटनेस के प्रति जागरूक स्वयंसेवी संस्थाएं, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के कर्मचारी आदि शामिल हुए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.