Let’s travel together.

श्री हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रजापति ने की शपथ ग्रहण, कार्यसमिति घोषित

0 632

हिंदू समाज के स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दूंगा-पति राम प्रजापति

सी एल गौर

रायसेन। श्री हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पति राम प्रजापति ने मंगलवार को सांची मार्ग स्थित राम अयोध्या भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर श्री प्रजापति को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा अध्यक्ष पद का नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा गया । इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

पति राम प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार से समाज ने मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं बखूबी निभाऊगा और सारे समाज को एक साथ लेकर चलूंगा, इसके साथ ही समाज में होने वाले सभी धार्मिक कार्यों में समाज के साथ मिलकर सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहूंगा। हिंदू समाज के स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दूंगा उन्होंने सभी मौजूद अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों पत्रकार बंधुओं सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रमोद कांकर, राजकुमार, यादव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चंद्रवंशी, बृजेश चतुर्वेदी, कन्हैया लाल सूरमा, भैया लाल कुशवाहा,शंकर लाल चक्रवर्ती, मनोज अग्रवाल, लीला सोनी, बबलू ठाकुर, संजीव जाट, विष्णु खूबचंदानी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष संतोष साहू, नरेंद्र माहेश्वरी, सेठ कन्हैया लाल सोनी, संतोष बघेल, दौलत से, अरविंद शर्मा, किशन लाल चक्रवर्ती,समाजसेवी मनोहर मेहरा, राजेंद्र शुक्ला, अनिल चौरसिया, जगत महाराज,राजू माहेश्वरी, मनोज यादव, गणेश कुशवाहा,बंटी चक्रवर्ती, विजय लोहट, भगवानदास लोहट, सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण विशेष रूप से मौजूद रहे।

समिति के प्रमुख पदाधिकारी घोषित, बाद में होगी कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा।

श्री हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पति राम प्रजापति द्वारा अपनी कार्यसमिति के कुछ पदाधिकारियों की घोषणा की गई वहीं वार्ड समिति सदस्यों की घोषणा दूसरी किस्त में की जाएगी।

हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि कार्य समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री प्रजापति द्वारा जो पदाधिकारी नियुक्त किए हैं उनमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष वीरेंद्र गौर, भावेश खूबचंदानी, मूलचंद कुशवाहा, राधेश्याम सराठे, अरुण वैष्णव, गिरजेश कुशवाहा सहित 15 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं वही समिति के महामंत्री के पद पर कैलाश ठाकुर को नियुक्त किया गया है, कोषाध्यक्ष के पद पर सुजीत राठौर, सह सचिव के पद पर कंछेदी चक्रवर्ती, प्रवक्ता संघर्ष शर्मा, एवं संगठन मंत्री के पद पर 11 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 16 विशेष आमंत्रित सदस्यों को समिति में रखा गया है पूर्व हिंदू उत्सव समिति के सभी अध्यक्षों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। समिति के अन्य पदाधिकारियों सहित कार्यसमिति सदस्यों एवं वार्ड अध्यक्षों की घोषणा विचार विमर्श के उपरांत बाद में की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

महंगाई अपने चरम पर पहुंची,आम आदमी पर पड़ रहा मंहगाई का असर     |     नवरात्रि विशेष: बक्सवाहा में छाया भक्तिमय माहौल     |     सुप्रसिद्ध है मैया का ये दरबार, पहुँचने में मुश्किलें हैं अपार     |     एसएनसीयू के समर्पित प्रयास से दो गंभीर शिशुओं को मिला नवजीवन,उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने की सराहना     |     लायंस क्लब  द्वारा  निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन,78 लोगो की जांच     |     हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत  लायंस क्लब  द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया     |     निर्दयी ट्रेलर चालक ने 9,गौवंश को रौंदा खून से फिर सनी सिक्स लाइन     |     आर्यस ग्रुप सरस्वती नगर में माता रानी को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई     |     “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम     |     जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन कुछ क्षण के ल‍िए होती हे सीधी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811