-कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों में वितरित की राशन सामग्री
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
शमशाबाद विदिशा के समाजसेवी प्रेमचंद मोदी ने सलामतपुर में 51 लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए व एक मकान दान देकर श्री गणेश वृद्धाश्रम वेलफेयर सोसायटी का शुभारंभ किया है। मंगलवार को सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र के गरीब, मोहताज लोगों में प्रेमचंद मोदी, अमरचंद साहू व अनिल जैन ने सूखा राशन भी वितरित किया है। जिसमें आटा, घी, खाद्य तेल, शक्कर, नमक, चावल, हल्दी, गर्म मसाला आती सामान वितरण किया गया है।
प्रेमचंद मोदी ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर गरीब मोहताज लोगों में राशन सामग्री वितरित की। और कहा कि इस वृद्धाश्रम में गरीब व लाचार लोग जिनका कोई मकान या आराम करने की जगह नही है। वह लोग यहां आराम से रह सकते हैं। इस वृद्धाश्रम में दस पलंग, रजाई गद्दे के साथ ही गेस चूल्हा, गेस भट्टी व रसोइया की भी व्यवस्था की गई है। वहीं श्री गणेश वृद्धाश्रम वेलफेयर सोसायटी में महिला सिलाई कड़ाई, ब्यूटीपार्लर और विभिन्न प्रकार के वेलफेयर कार्य संचालित किए जाएंगे। वृद्धाश्रम की संचालक भागवती मोदी ने क्षेत्र के दानदाताओं व अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि लोग भी इसमें दान करने के माध्यम से जुड़कर समाज सेवा कर सकते हैं।