Let’s travel together.

कौन से साहब से शिकायत करोगे , राशन तो साहब ही खा रहे हैं

0 404

– राशन मांगने पर कंट्रोल संचालक का जबाब सुन जिला मुख्यालय आये सैंकड़ों आदिवासी

-आदिवासियों के राशन में गड़बड़ी नहीं रुकी तो राशन सत्याग्रह करेगी सहरिया क्रांति

शिवपुरी।ये वो जिला है जहां देश की अति गरीब सहरिया जनजाति बहुतायत में निवास करती है । इस जिले में सहरिया आदिवासियों के हक की चीजों पर गिध्द नुमा अफसर व दबंग माफियाओं का कहर जारी है । हर योजना में सेंधमारी है , परेशान हाल आदिवासी अपने हक की चीजों को पाने सरकारी चौखटों पर एड़ियां रगड़ रहे हैं पर कोई सुनवाई नही हो रही । आज फिर आज सैकड़ों आदिवासी ट्रेक्टर में बैठकर कई किलोमीटर दूर स्थित गांव देवरी , नेंगमा, शीतल का पूरा व कोटा से अपनी व्यथा लेकर सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास आये । इन आदिवसियों का कहना है कि कंट्रोल से विगत 4 माह से राशन का दाना भी नहीं मिला कैसे जिंदा रहें इस महंगाई के युग मे राशन मांगने पर कंट्रोल संचालक कहता है कि राशन तो बड़े साहब के पेट मे चला गया मैं क्या करूँ । आदिवासियों ने आज जनसुनवाई में भी अपनी बात कही है । भूखे आदिवासी मोहल्लों में भूख पसरी है ।
आज 2 ट्रेक्टर में सवार होकर देवरी , नेंगमा, कोटा, व शीतल का पुरा गांव के एक सैंकड़ा से अधिक आदिवासी सहरिया क्रांति के राष्ट्रीय संयोजक संजय बेचैन के निवास पर पहुंचे, यहां आते ही दो गर्भवती महिलाएं फूट-फूटकर रोने लगीं तब उन्हें ढांढस देने के बाद उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले चार माह से हमे कंट्रोल से राशन नहीं मिल रहा है , राशन मांगने पर कंट्रोल संचालक गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए कहता है कि जाओ जो बन पड़े कर लो तुम्हे राशन नही मिलेगा , आदिवासियों ने बताया कि जब हमने कहा कि तेरी शिकायत एसडीएम साहब से कर देंगे तो बो बोला तुम का समझ रही हो राशन का मैं अकेला खा रहा हूँ , साहब ही तो राशन खा रहा है । जाओ किसस शिकायत करोगे कर लो ।


आदिवासियों ने बताया कि जब विकासखण्ड के अधिकारी ही राशन हड़प करवा रहे हैं तो अब शिवपुरी चलते हैं , और न्याय की आस में हम यहां आए हैं । संजय बेचैन ने आदिवासियों की व्यथा सुन उन्हें जिला कलेक्टर कार्यालय भेजा जहां जन सुनवाई में उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।

सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन का कहना है कि अफसरों का एक संगठित गिरोह गरीब आदिवसियों के हक का राशन हड़प कर रहा है । और धीरे धीरे पूरा जिला राशन की बदइंतज़ामी की ओर बढ़ता जा रहा है । यदि तत्काल गरीबों को उनका राशन नहीं मिला तो सहरिया क्रांति सत्याग्रह करेगी ।

हम तत्काल राशन भिजवा रहे हैं

फ़ूड इंस्पेक्टर पिछोर को जब सहरिया क्रांति संयोजक ने मोबाइल पर अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि 24 घण्टे के अंदर आदिवासियों को राशन वितरित कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     चंबल जैसा टिकाऊ जज्बा और कहीं नहीं दिखता …. -अरुण पटेल     |     तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी से हैरान हूं मैं गीत का अंतिम स्टेस्ट लगाकर लगाया मौत को गले     |     बिजली बिलो की सख्ती से बसूली; सेमरा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने  उपभोक्ताओं के  55 कनेक्शन काटे     |     महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर व्रत रखकर की पूजा अर्चना     |     मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, अपराधियों को पनाह दे रही सरकार: विभा पटेल     |     पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र प्रधान को उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्रद्धांजलि अर्पित की     |     अब भारत सीमा पार जाकर भी आतंकवाद का सफाया करता है- राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री     |     राजा भोज महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का  आयोजन     |     शहडोल पुलिस पर हमला – अराजक लोगों को आखिर कौन बढावा दे रहा है ?     |     90% हार्ट ब्लॉक वाले मरीज की सफल हार्निया सर्जरी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811