भोपाल विदिशा हाइवे पर 80 वर्षीय बाइक चालक वृद्ध को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, गंभीर चोटों के चलते भोपाल रेफर
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
गुरुवार को सलामतपुर थाना अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के दीवानगंज रोड पर एक मोटरसाइकिल चालक को अन्य अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से चालक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल विदिशा हाइवे के दीवानगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने मोटरसाइकिल से घर जा रहे 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर से उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं। वहीं मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल बुज़ुर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। अज्ञात मोटरसाइकिल चालक टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ एके माथुर ने बताया कि रामनारायण भार्गव उम्र 80 वर्ष निवासी सरार बाइक से घर जा रहे थे। जिन्हें किसी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। घाव ज्यादा होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है। पैर के अलावा और कहीं चोट नहीं है।