Let’s travel together.

ग्राम पंचायत का गैर जिम्मेदाराना रवैया,ठसाठस भरी नालियां

0 174

घरों में घुस रहा नालियों का पानी हो रही आपसी कलह
-किचन तक पहुचा नालियों का गंदा पानी

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
धरसीवा जनपद की ग्राम पंचायत सांकरा के गैर जिम्मेदाराना रवैये से नालियों का गंदा पानी बारिश में घरों के अंदर तक पहुच रहा है और यह आपसी कलह का कारण भी बन रहा है बाबजूद इसके ग्राम पंचायत तमाशबीन बनी है।


दरअसल सांकरा से पठारीडीह मुख्य मार्ग के दोनो तरफ सांकरा में नालियों का निर्माण हुआ लेकिन उनकी निर्माण के बाद से कभी साफ सफाई नहीं हुई ग्राम पंचायत द्वारा इसकी सफाई न कराने से जिन व्यवसायियों की मकान दुकान साथ है वह स्वयं के खर्च से नालियों की समय समय पर साफ सफाई कराते है लेकिन जो लोग यहां सिंर्फ़ दुकानदारी करते है जिनका निवास यहां नहीं है वह न तो अपने सामने की नाली खुद साफ कराते न ही किसी ओर को पत्थर हटाकर साफ करने देते उल्टा अपनी दुकानों का कूड़ा कचरा ओर उन्ही नाली में ठूंस देते हैं परिणामस्वरूप बारिश होते ही नालियां ओवर फुलू होकर रहवासियों की दुकान व मकानों के अंदर गन्दा पानी पहुच जाता है।


बुधवार को भी तेज बारिश के साथ नालियों का गंदा पानी जब कुछ रहवासियों के मकान व दुकान में भरा तो नालियों में कूड़ा कचरा डालने वालों से उनकी काफी बहस होने लगी प्रभावित परिवार ने सरपंच प्रतिनिधि को काल किया तो हमेशा की तरह उनका गैरजिम्मेदाराना जबाब मिला इसके बाद क्षेत्रीय विधायक श्री मति अनिता योगेंद्र शर्मा को उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाई ।
सफाई भले न कराएं सहयोग तो करें
बारिश होते ही जिनके घर मे नाली का गंदा पानी भरता है उनका कहना है कि हमेशा वह खुद हजारों रुपये लगाकर अपने आसपास नाली साफ कराते हैं लेकिन जो लोग न खुद सफाई कराते न किसी ओर को करने में सहयोग देते उल्टा नाली में कूड़ा कचरा डालते हैं ऐंसे लोगो को ग्राम पंचायत समझ कुछ नहीं बोलती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पुलिस ने की हेलमेट चेकिंग,की चालानी कार्रवाही     |     इंदिरा जयन्ति सृजन बर्ष समारोह एवं कृषक जागरूकता पर केन्द्रित आयोजन     |     साँची की रामलीला::अहिल्या उद्धार तथा जनकपुर भ्रमण की लीला     |     केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालयों में कराई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताएं     |     नागरिकों की शिकायतों के निराकरण तथा योजनाओं का लाभ देने ‘‘प्रशासन पहुंचा गांव की ओर‘‘     |     विंध्य ही नहीं,देश के लिए ये सेमिनार रहेगा लाभकारी-डॉ अविनाश तिवारी     |     रायसेन की रामलीला :: सीता स्वयंवर प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति देखने जुटी दर्शकों की भीड़     |     सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विकास कार्यों के लिये लिया गया ऋण, प्रदेश की जनता के विकास के लिये किया गया निवेश है: : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811