– संघ शताब्दी वर्ष में हो रहे आयोजन
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज खंड के मंडल सांकल में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता, राष्ट्रभक्ति और पंच परिवर्तन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सहभागिता बढ़ाना रहा। सम्मेलन के मुख्य वक्ता दीपकराज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में पंच परिवर्तन पर विशेष जोर देते हुए कुटुंब प्रबोधन, स्व का भाव, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक शिष्टाचार को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक समस्त ग्राम के प्रत्येक घर और घर के हर सदस्य में देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्यबोध नहीं होगा, तब तक भारत को परम वैभव तक पहुंचाना संभव नहीं है। मुख्य वक्ता ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने सभी से पंच परिवर्तन के सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में उतारने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती संपन्न हुई, जिसके पश्चात प्रसादी वितरण कर सम्मेलन का समापन किया गया। आयोजन में स्थानीय कार्यकर्ता, समाजसेवी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।