सिलवानी रायसेन। बुधवार को सिलवानी नगर के बरेली रोड स्थित सुंदरम वेयरहाउस पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान ने पिछले तीन दिनों से यूरिया से परेशान होकर रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम चुन्हेटिया के चंद्रभान सिंह राजपूत पिता सुंदर सिंह राजपूत पिछले तीन दिन से खाद लेने के लिए वेयर हाउस आ रहा था, लेकिन खाद नहीं मिलने से आहत होकर बुधवार को वह रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार गौरव शुक्ला एवं टीआई पूनम सविता मौके पर पहुंची और किसान को समझा बुझा कर नीचे उतारा और आश्वाशन दिया कि शीघ्र ही उसे यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि ऑनलाइन टोकन जारी होने से किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है। किसानों को यूरिया के कई दिनों तक वेयर हाउस के चक्कर लगाना पड़ रहे है