पुलिस की समझाइश भी नही आई काम,
–भोपाल से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए थे हलाली डेम
-4 घंटे की मशक्कत के बाद मिली 1 युवक की डेडबॉडी
-मौके पर पहुंची रायसेन, विदिशा जिले की पुलिस सहित गोताखोरी की टीम
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
हलाली डेम में रविवार को नहाते समय पिता पुत्र सहित बचाने गए बुज़ुर्ग की डूबकर मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को बचा लिया गया। शाम 7 बजे तक गोताखोरों को एक युवक की ही डेडबॉडी मिल पाई। मौक़े पर रायसेन व विदिशा जिले की पुलिस फोर्स सहित दोनो जिले के गोताखोरों की टीम नाव सहित अन्य सामान लेकर पहुंच गई। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार के दिन हलाली डेम क्षेत्र में भोपाल से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए वसीम पिता दीन मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी शाहजहांनाबाद भोपाल उनका पुत्र रेहान, सफील पिता शफ़ीक़ उम्र 70 वर्ष निवासी नवाब कालोनी भोपाल व एक अन्य युवक राहुल दोपहर में लगभग 3 बजे नहाने के लिए हलाली डेम में उतरे। लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वसीम उनका पुत्र रेहान व राहुल डूबने लगे। इनको बचाने के लिए आए 70 वर्षीय बुज़ुर्ग सफील ने राहुल को तो बचा लिया। लेकिन वो वसीम उनके पुत्र रेहान व खुद को नही बचा पाए और उनकी डूबने से मौत हो गई। वहीं गोताखोरों की टीम ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद वसीम की डेडबॉडी गहरे पानी से निकाली और अन्य 2 व्यक्तियों की तलाश जारी है।
70 साल के बुजुर्ग पिता पुत्र को बचाने कूदे खुद भी नही बच पाए–हलाली डेम में नहा रहे वसीम व उनके पुत्र रेहान जब गहरे पानी मे डूबने लगे तो उनको बचाने के लिए 70 साल के बुज़ुर्ग सफील हलाली डेम में कूदे लेकिन उनको बचाने के चक्कर में खुद भी अपनी जान नही बचा सके। उनकी भी गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई।
बार-बार समझाईश दे रही पुलिस की नसीहत भी काम ना आई- हलाली डेम पर हर रविवार और शनिवार को सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैरसिया व अन्य जगह से पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। रायसेन जिले की सलामतपुर, दीवानगंज पुलिस बार बार लोगों को हलाली डेम पर आकर डेम में नहाने व सेल्फी लेने नही लेनी की समझाइश दे रही है। लेकिन उसके बाद भी लोगों की भीड़ मानने को तैयार नही है। और भारी संख्या में शनिवार व रविवार को लोग हलाली डेम पहुंच रहे हैं। यहां पर हर वर्ष डेम में डूबकर कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। अब प्रशासन को यहां पर पाबंदी लगाकर लोगों को आने से रोकना चाहिए।
पिछले वर्ष ही सेल्फी लेते समय महिला की हुई थी मौत-हलाली डेम पर पिछले वर्ष ही सेल्फी लेते समय छरछरी में गिरकर महिला की मौत हो गई थी। महिला का शव 7 घंटे की मशक्कत के बाद डुंडा जा सका था।उस समय डेम की छरछरी का बहाव इतना तेज़ था कि महिला का शव शाम तक भी नही मिल सका था।
कोलार भोपाल से पति पत्नी दोनों हलाली डेम घूमने के लिएं आए थे। हिमानी मिश्रा पत्नी डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी कोलार भोपाल घूमते समय हलाली डेम के पुल की बाउंड्री पर मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं। इसी दौरान पांव फिसलने से डेम की छरछरी में तेज बहाव के साथ बह गईं। पुलिस व गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद 7 घंटे में महिला का शव मिल पाया था। और उसके पहले भी भी अशोका गार्डन भोपाल निवासी 24 वर्षीय युवक राहुल भास्कर की भी हलाली के वेस्टवियर छरछरी में डूबने से मौत हो गई थी। युवक का शव भी दूसरे दिन सुबह बरामद हुआ था। वही हलाली डेम के पास मिनी पचमढ़ी के कुंड में भोपाल अशोका गार्डन क्षेत्र के तीन युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने के कारण डूबने से अपनी जान गवां दी थी। हलाली डेम पर प्रत्येक रविवार को हज़ारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इस दौरान अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हुए छरछरी के तेज बहाव में पहुंचकर नहाते हैं। डेम पर सुरक्षा के कोई इंतेज़ाम नही है। इसलिए यहां पर कोई न कोई दुर्घटना हर सप्ताह होती है।
2 जिलों की क्षेत्र सीमा के चक्कर में हमेशा रहता है विवाद–हलाली डेम और मिनी पचमढ़ी पर 2 जिलों रायसेन और विदिशा थानों की क्षेत्र सीमा को लेकर हमेशा विवाद की स्तिथि बनती है। क्योंकि दोनों ही जगह के कुछ क्षेत्र रायसेन जिले के सलामतपुर थाना और विदिशा जिले के खामखेड़ा चौकी थाने के अंतर्गत आते हैं। कई बार बड़ी दुर्घटना के वक्त दोनों ही थाने अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर बचते रहते हैं।
इनका कहना है।
हलाली डैम में तीन लोगों की डूबने से हुई है मौत
हलाली डैम में रविवार के दिन डूबने से 3 लोगों की वसीम, रेहान और सफीक की मौत हो गई है। यह सभी भोपाल के निवासी हैं। घटना विदिशा जिले के खामखेड़ा की है। 1 शव शाम लगभग 7 बजे बरामद कर लिया गया था व अन्य डेडबॉडी की तलाश जारी है।
अमृत मीणा, एडिशनल एसपी रायसेन