अभिषेक असाटी बक्सवाहा
जनपद पंचायत बकस्वाहा के ग्राम पाली के निवासियों ने आरोप लगाया है कि पाली सेल्समैन द्वारा नवम्बर 2025 एवं दिसम्बर 2025 का राशन वितरण नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब वे राशन सामग्री के लिए कम्प्यूटर से पर्ची निकालने का आधार पर मांग करते हैं, तो सेल्समैन के गुंडे उन्हें धमकाते हैं और कहते हैं कि जहां जाना हो चले जाओ, कुछ नहीं मिलेगा। इसके अलावा, ग्रामीणों को कम्प्यूटर से पर्ची भी नहीं दी जाती और उनकी राशन सामग्री छीन ली जा रही है।
ग्रामीणों ने तहसीलदार भरत पांडे से अनुरोध किया है कि हड़प की गई राशन सामग्री के कारण कार्यवाही चाहते हैं और पूरी राशन सामग्री की उपभोक्ताओं को वितरण कराने की मांग करते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे तहसील के सामने भूख हड़ताल करेंगे।
तहसीलदार भरत पांडे ने ग्रामीणों की मांग को सुना और आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा, “पिछले माह वितरक द्वारा खाद्य सामग्री वितरण नहीं करने को लेकर ज्ञापन प्राप्त हुआ था। मामले की जांच में वितरक की अनियमितताएं सामने आई, जिस पर वितरक पर एफआईआर दर्ज की गई है।”
तहसीलदार ने आगे कहा, “खाद्य सामग्री वितरण नहीं करने को लेकर आज जो ज्ञापन प्राप्त हुआ है, इस मामले को गंभीरता से लेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।”
इस अवसर पर ग्राम पाली से मनफूल आदिवासी, लक्ष्मण आदिवासी, इंद्राणी आदिवासी, फूला सिंह, मथुरा, द्रौपदी, विद्यावाई, गुड्डी बाई, हल्के भाई, लक्ष्मण रैकवार, शोभन, रमेश, तखत मुख्य रूप से मौजूद रहे।