रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
गौहरगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात में नामजद आरोपी सलमान उर्फ नजर पिता शाहबुद्दीन मुसलमान अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। मामले में पुलिस ने IPC की धारा 65(2), 96, 115(2), 351(3) बीपीए एक्ट 5/6 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राज्य पुलिस महानिदेशक द्वारा 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जिले की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है!लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय
पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम ज़ोन, डीआईजी एवं एसपी रायसेन ने लोगों से अपील की है! कि आरोपी के बारे में किसी भी प्रकार की पुख्ता जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने यह भी कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा सकती है।
इन नंबरों पर दें सूचना
एएसपी रायसेन – 9300436498
एसडीओपी ओबेदुल्लागंज – 9201372884
थाना प्रभारी गौहरगंज – 9977263262
थाना प्रभारी रायसेन – 8131838309
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम – 94253-43017
पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम – 94254-74442
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आरोपी को किसी प्रकार की शरण या सहयोग न दें और समाजिक सुरक्षा के हित में उसकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में सहयोग करें।