जय श्री गणेश के गगनभेदी जयकारों के बीच सम्मान के साथ विदा हुए गणपति बप्पा
सी एल गौर रायसेन
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व पर मुख्यालय रायसेन सहित जिले भर में शहरी क्षेत्र से लेकर गांव गांव में धूमधाम के साथ उत्साह जनक वातावरण में 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव मनाया गया। गणेश उत्सव समापन अवसर पर सनातन धर्म प्रेमियों ने श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की इसके पश्चात सम्मान के साथ भगवान गणपति को विदा करते हुए आसपास के जल स्रोतों में विसर्जन किया गया । इस समय का दृश्य आकर्षक दिखाई दे रहा था जिधर देखो उधर गणपति बप्पा मोरया,, अगले बरस तू जल्दी आ इस प्रकार से भगवान श्री गणेश के जयकारे लगाते हुए धर्म प्रेमी श्री गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाते हुए दिखाई दिए। शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर दोपहर से लेकर देर रात तक भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओ को विसर्जित करने का सिलसिला जारी रहा मुख्यालय के रीछन नदी,जाखापुल, पग, बेतवा नदी,सहित सिंचाई डेमो पर भी भक्तों ने प्रतिमाओं का अलग-अलग विसर्जन किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने टीम के साथ भगवान श्री गणेश प्रतिमा का किया विसर्जन
आनंद चतुर्दशी के पावन अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में लगाई गई भगवान श्री गणेश की झांकी में विराजमान गणपति बप्पा की विशेष पूजा अर्चना हवन कार्यक्रम के पश्चात समीपस्ट्रियन नदी में जाकर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित उनकी टीम के सदस्य द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का पूजा अर्चना आरती करने के पश्चात सम्मान के साथ विसर्जन किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश तोमर, रघुवीर सिंह मीणा,आदित्य शर्मा, जीतू ठाकुर पंडित दीपक दुबे, सी एल गौर, राजसेन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनंत चतुर्दशी समारोह आयोजित, कलेक्टर, एसपी,नपा अध्यक्ष ने किया पुरस्कारों का वितरण
नगर के महामाया चौक पर श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में अनंत चतुर्दशी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे द्वारा की गई वहीं नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को पुष्प हार पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने भगवान गणेश जी की महिमा पर विचार व्यक्त करते हुए भगवान गणेश को सभी देवों में प्रथम पूज्य बताते हुए उनकी महिमा का बखान किया। अतिथियों ने श्री हिंदू उत्सव समिति की सराहना करते हुए कहा कि अनंत चतुर्दशी का त्यौहार हमें एकता एवं भाईचारे की प्रेरणा देता है उन्होंने सभी आमजन को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी। श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष अनिल चौरसिया सहित समिति के पदधिकारीयो ने पुष्प हारों से स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियो ने श्री गणेश प्रतिमाओ की झांकी लगाने वाले झांकी आयोजक एवं गणेश उत्सव समितियो के अध्यक्षों,मंदिरों के पुजारियों, प्रभात फेरी संकीर्तन के सदस्यों, पुलिस कर्मचारियों आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अनंत चतुर्दशी समारोह में सनातन धर्म प्रेमियों ने भाग लेकर धर्म का लाभ लिया। इसके पश्चात भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओ को सम्मान के साथ झांकी आयोजकों द्वारा देर रात तक जल स्रोतों पर जाकर सम्मान के साथ विसर्जित किया ।