इंदौर । महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सहयोग से रसायन शास्त्र के जनक आचार्य प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती से कैमफेस्ट 2025 की शुरुआत हुई।
प्राचार्य डा आनंद निघोजकर ने कहा कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र रे ने रसायन के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया। उनके मौलिक आविष्कारों ने भारतीय विज्ञान को दुनिया में प्रतिष्ठित किया।

डा पुष्पेन्द्र दुबे कहा कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र रे का स्वदेशी चिन्तन आज भी प्रासंगिक है। इंदौर की स्वदेशी प्रदर्शनी में उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया था। प्रारंभ में डा दीपक शर्मा ने आचार्य प्रफुल्लचंद्र रे के जीवन कार्यों की जानकारी दी। डा लाल कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रो महिमा जैन, प्रो शिफा गोयल, प्रो गीता सूरी, डा सुप्रिया बंडी, डा दीप्ति बडजात्या, डा मितेश चौधरी, डा निलेश मंडलोई, अश्विनी पाठक, विनय श्रीवास्तव एवं संजुला वर्मा सहित अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी कुलदीप नायक, जया सिसोदिया उपस्थित थे।

आगामी 28 से 30 अगस्त तक स्कूल एवं महाविद्यालय विद्थार्थयों के लिए रसायन विज्ञान आधारित अनेक स्पर्धाएं आयोजित की गयी हैं। संचालन प्रो दीपांशु पांडे ने किया। आभार प्रो सीमा शिंत्रे ने माना।