भोपाल।मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को पत्र जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।निर्देशो में कहा गया है कि राज्य शासन एतद् द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व में लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त करता है। यह अपेक्षा रहेगी कि नागरिक पूर्ववतः मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।