शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
पटवारी सहायको ने आज एकत्रित होकर ब एसडीएम सौरभ मिश्रा को ज्ञापन सौपाकर सहायिका पटवारी का दर्जा देने और नियमित करने सहित मानदेय की मांगे की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा जुलाई 2024 में ऑनलाइन के माध्यम से उनको सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सहायकों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को समय सीमा के साथ ई केवाईसी और फार्मर आईडी का कार्य भी पूरी ईमानदारी के साथ किया वहीं जनवरी 20 25 में रवि की फसल की गिरदावरी भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी स्थानीय उपयोगकर्ताओं का भुगतान नहीं हुआ है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि परिचय आईडी, ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण समय समय पर दिया जाए, फसल गिरदावरी की दूरी 10 मीटर से 50 मीटर तक किया जाए स्थानीय उपयोगकर्ताओं को सहायक पटवारी का पद दिया जाए, सर्वेयर को मासिक मानदेय एवं नियमित रोजगार दिया जाए। स्थानीय उपयोगकर्ताओ को बीमा कवर प्रदान किया जाए,रिक्त भूमि का सर्वे का भी भुगतान दिया जाए। आदि सभी मांगों को लेकर पांच दर्जन पटवारी सहायको ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।