मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुल्हाड़ियां गांव के पास एक ट्रक लावारिस हालत में मंदिर के पास खड़ा हुआ है मोहल्ला पड़ोस के निवासियों ने बताया है कि न जाने कौन यह ट्रक मंदिर के पास खड़ा कर कहीं चला गया है ट्रक को खड़े हुए 10 से 12 दिन हो गए हैं ट्रक लावारिस हालत में खड़ा हुआ है। 12 दिन होने के बाद भी अभी तक कोई ट्रक लेने नहीं आया है। ट्रक पर GJ. 31.T.3931 डला हुआ है।
