अनुराग शर्मा सीहोर
शहर की राजनीति शहर के बच्चों में भी द्धेश भावना पैदा कर रही है। दरअसल, शहर में दो पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगी है। एक प्रतिमा शहर के लीसा टॉकीज चौराहा पर लगी है, जो भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की है, जबकि दूसरी प्रतिमा शहर के बस स्टैंड स्थित पार्क में लगी हैं, जो बच्चों के प्रिय, भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की है।

दरअसल, नेहरू जी कांग्रेसियों के आदर्श हैं। अब खराब राजनीति भी यही है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है, जबकि जिला मुख्यालय पर बीजेपी के ही विधायक और बीजेपी के ही नगर पालिका अध्यक्ष है। विडम्बना यह है कि लीसा टॉकीज चौराहा पर लगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की देखरेख होती है तो वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड स्थित पार्क में लगी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा की बेगोरी हो रही है। बच्चों के मन में भी यही भाव रहते हैं कि एक पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को खास तवज्जों दी जाती है, जबकि बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू जी की प्रतिमा की अनदेखी की जा रही है।