मंत्रियों ने दिया नगरी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण ,मंत्री बोले मिलजुलकर होंगे विकास कार्य
–जनहित के विकास कराने और अधोसंरचना और विकास कार्य योजना को पहनाए अमलीजामा
शिवलाल यादव रायसेन
रविवार को दोपहर भोपाल रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश के आदि विशेष रूप से शामिल हुए उन्होंने नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों से चुने गए जनप्रतिनिधियों को पार्टी की तरफ से प्रशिक्षण दिया गया उन्हें विकास कार्यों के खाका तैयार करने सहित अन्य कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी गई।
मंत्री डॉ चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री गुप्ता ने कहा कि आपस में मिलजुल कर जनता के साथ कराएं विकास ग्रामीण विकास का विकास का खाता बनाने के लिए जन्नत और अधोसंरचना के विकास कार्यों को अंजाम दें ताकि जहां विकास कार्य होंगे वहां की जनता भाजपा सरकार के साथ रहे और जनहित के काम होंगे तो सत्ता संगठन मजबूत होगी।
इस मौके पर युवा नेता राकेश शर्मा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जीतू शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष देवनगर अमन सक्सैना जिला पंचायत सदस्य सोनू गजेंद्र सिंह बघेल कमलेश नामदेव एडवोकेट मनोज यादव शुभम उपाध्याय वरुण खत्री अश्वनी पटेल शायद कई लोग मौजूद रहे।रायसेन के बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित साँची विधानसभा क्षेत्र की, ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा , जिला पंचयात सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, विधान सभा के सरपंच, सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।