देवेन्द्र तिवारी सांची॓॓,रायसेन
64 वर्षीय शिवनारायण शर्मा विदिशा ने मध्यप्रदेश ताइक्वांडो टीम के सीनियर खिलाड़ी तौर पर पांडाचैरी में आयोजित 40वी नेशनल ताइक्वांडो क्योरगी एवं 13 वी नेशनल ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में भाग लेकर मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता इस खेल में 64वर्षीय युवा शिवनारायण शर्मा ने विजय प्राप्त की श्री शर्मा ने नेशनल ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिता में भाग लेकर मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने पर उनके सभी इस्ट मित्रों उन्हें बधाईयां दी।श्री शर्मा पेशे से पत्रकार हे।
इस अवसर श्री शर्मा अपने उद्बोधन में कहा जब तक आप कुछ ना कुछ सीख रहे हैं तब तक आप ज़बान है इसलिए हमें प्रतिदिन कुछ नया करने या सीखने की कोशिश करनी चाहिए