Let’s travel together.

नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएं, अगले 6 महीने में PoK भारत का होगा… महाराष्ट्र में बोले CM योगी

0 49

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराष्ट्र दौरे पर थे. जहां, उन्होंने पालघर और नासिक जिले के मालेगांव में चुनावी जनसभा की. पालघर में उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर बड़ा दावा भी किया. सीएम ने कहा, ‘जो हमें मारेगा हम उसकी पूजा नहीं करेंगे. अगर कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम भी वही करेंगे जिसके वह हकदार है, अब यही हो रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर को बचाना मुश्किल हो रहा है. आप नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं. अगले 6 महीने में आप देखेंगे कि PoK भारत का होगा. इसके लिए साहस चाहिए. ताकत हो तो ही यह काम हो सकता है. हम कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी की तरह नहीं हैं.

पहले ये लोग कहते थे कि आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं. आज अगर पाकिस्तान हमारी तरफ टेढ़ी नजर से भी देखता है तो उसकी नजरें हट जाती हैं. ये नया भारत है जो बिना डरे, बिना रुके, बिना थके विकास की यात्रा पर आगे बढ़ रहा है. इस नए भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.

विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस की आलोचना

यूपी के सीएम ने विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल में मुगल बादशाह औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. विरासत कर औरंगजेब द्वारा लगाए गए जजिया कर के समान है. मैं पाकिस्तान समर्थकों से उस देश में जाकर भीख मांगने के लिए कहता हूं, उस देश की प्रशंसा करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है.

बीजेपी विकसित भारत के लिए चुनाव लड़ रही: योगी

वहीं, नासिक जिले के मालेगांव शहर में दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी न केवल सत्ता के लिए बल्कि एक विकसित भारत बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार 400 से ऊपर जाने से कांग्रेस और विपक्ष को तकलीफ हो रही है. भगवान राम यह सुनिश्चित करेंगे कि विपक्ष सत्ता में नहीं आए ताकि अयोध्या में उनका मंदिर कोई नहीं तोड़ सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811