Let’s travel together.

दूसरे दिन भी 400 रुपए सस्ता हुआ सोना, अब इतनी हो गई 10 ग्राम की कीमत

0 69

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भले ही इंटरनेशनल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन भारत के घरेलु मार्केट में सोना बुधवार को फिर 400 रुपए सस्ता हो गया है. ऐसे में ये सोना खरीदारों के लिए काफी राहत भरी खबर है. इस गिरावट के बाद देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड की कीमत 73 हजार रुपए से नीचे आ गई हैं.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 10 ग्राम सोने का रेट 72,960 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी का रेट 87,300 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आइए जानते हैं देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में सोने का रिटेल भाव क्या रहा. पिछले दिन भी सोने के दाम में 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी.

दिल्ली में क्या है हाल?

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. गुड रिटर्न के आंकड़ों के अनुसार जहां पूरे देश में 24 कैरेट गोल्ड के दाम में औसतन 400 रुपए गिरावट आई है. वहीं दिल्ली में सोना 430 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है. जिसके बाद दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 72,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 400 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद कीमत 66,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुकी है. बीते दस दिनों में गोल्ड की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

मुंबई में आज सोने का भाव

मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,140 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अब बात करें अगर अहमदाबाद की तो यहां 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

बड़े शहरों में क्या है सोने का हाल?

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई 66,890 72,970
कोलकाता 66,740 72,810
गुरुग्राम 66,890 72,960
लखनऊ 66,890 72,960
बेंगलुरु 66,740 72,810
जयपुर 66,890 72,960
पटना 66,790 72,860
भुवनेश्वर 66,740 72,810
हैदराबाद 66,740 72,810
Leave A Reply

Your email address will not be published.

मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811