Let’s travel together.

2 KM लंबी लाइन… भारी भीड़ से बिगड़े हालात, बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मौत

0 37

मथुरा से एक दुखद घटना सामने आया है. यहां ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के मुख्य द्वार के पास एक श्रद्धालु की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के दवाब की वजह से श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हुई है. मृतक की पहचान मुंबई के रहने वाले 68 वर्षीय सुनील पिशोरीलाल मगो के रूप में हुई है. वह मुंबई से 40 लोगो के ग्रुप के साथ मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आए थे. मृतक के साथ आईं महिला प्रमिला ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ थी. भीड़ के दबाव के चलते घुटन से सुनील पिशोरीलाल की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मंदिर भीड़ में उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. दर्शन करके बाहर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ हई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

इसके साथ ही प्रमिला ने कहा कि मंदिर में उपचार के उचित साधन मौजूद नहीं थे. प्रमिला ने बताया कि मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार के लिए किसी भी साधन की उचित व्यवस्था नहीं है. पिशोरी लाल को ऑक्सीजन की जरूरत थी.उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी यदि वहां पर ऑक्सीजन होता तो उनकी मौत नहीं होती.

अस्पताल पहुंचने से पहले श्रद्धालु की मौत

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी सुनील पिशोरी लाल 40 लोगों के साथ वृंदावन और उसके आसपास के मंदिरों में दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. मुंबई से मथुरा पहुंचा श्रद्धालुओं का ग्रुप लोई बाजार स्थित बसंती धर्मशाला में ठहरा है. मंगलवार सुबह सुनील पिशोरी लाल अपने साथियों के साथ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.दर्शन के बाद जैसे ही गेट नंबर एक से वे बाहर आए उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें पुलिस एंबुलेंस से सैनिक चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बारे में वहां मौजूद बांके बिहारी सुरक्षा इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि श्रद्धालु का गेट नंबर एक पर मंदिर से बाहर निकलते समय अचानक तबीयत बिगड़ गया. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक रिटायर बैंक कर्मी थे. पुलिस ने उनके बेटे जयदीप मग्गो को घटना की सूचना दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811