Let’s travel together.
Ad

जावद नगर परिषद के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी सस्पेंड फिर हुए गिरफ्तार संबल योजना में हितग्राहियों के नाम पर 73 प्रकरण में 85 लाख का गबन

0 444

नीमच। शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों के नाम पर किस तरह से उनके साथ धोखाधड़ी और राशि का गबन किया जाता है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के नीमच जिले मैं देखने को मिला है। दरअसल नीमच जिले की जावद नगर परिषद मैं पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-3 सत्येंद्र यादव ने 73 प्रकरणों में 85 लाख का गबन का मामला उजागर हुआ है। मामले में नीमच कलेक्टर ओर जावद एसडीएम के निर्देश पर नगर परिषद सीएमओ द्वारा जावद थाने पर सत्येंद्र यादव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर और जिसकी शादी नहीं हुई है उसकी शादी बता कर 73 प्रकरण में 85 लाख का गबन का मामला उजागर हुआ है। इस पूरे मामले की शिकायत नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल को मिली थी जिसके बाद तत्काल प्रभाव से नगर परिषद सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी सत्येंद्र यादव को निलंबित करते हुए उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाई। मामले में जावद टीआई राजेश चौहान का कहना है नगर परिषद के सीएमओ जगजीवन द्वारा अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है की नगर परिषद के कर्मचारी सत्येंद्र यादव द्वारा श्रम पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं मैं 85 लाख रुपए का गबन किया गया है। आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे का अनुसंधान कर रहे हैं। अब सवाल यह खड़ा होता है नगर परिषद जावद के अंदर 73 प्रकरण में 85 लाख रुपए का गबन हो जाता है लेकिन यहां के सीएमओ द्वारा पहले कभी कोई कार्रवाई या शिकायत नहीं की जाती है अब इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी को भी जांच करने की आवश्यकता है क्या इसमें और भी कोई शामिल है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी जिले की संगठन पर्व की कार्यशाला संपन्न     |     अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने तथा योजनाओ ये लाभांवित करना सरकार का संकल्प है- नरेंद्र शिवाजी पटेल     |     सफलता का कौनों शॉर्टकट नहीं होय, पक्का इरादा से कौनों लक्ष्य प्राप्त कीन जा सकत है: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     शिवपुरी में डेंगू का कहर, 12 साल के बालक की दिल्ली में हुई मौत     |     रायसेन में पुलिस कस्टडी से भागा हत्या के आरोपी के मामले में सैंडोरा चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड     |     8 बार के विधायक करणसिंह वर्मा ने संभाला बुदनी का मोर्चा     |     लक्ष्मीनारायण सिलावट के हत्यारे  गिरफ्तार     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 05 नवम्बर 2024     |     घरेलू से कामर्शियल बनाने वालों को मिल रहे भरपूर संख्या में बीपीसीएल के घरेलू सिलेंडर     |     रायसेन जिले में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811