Let’s travel together.

खौफनाक डबल मर्डर : रेलकर्मी की हत्या, फ्रिज में मिली 8 साल के बेटे की लाश, बेटी भी घर से लापता

0 57

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक डबल मर्डर की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया।पहले लवे कर्मचारी का शव मिला  और फिर उसके आठ साल के बेटे की लाश फ्रिज में पड़ी मिली। इतना ही नहीं उसकी बेटी भी लापता है।

आरोपी ने रेलवे कर्मी की हत्या कर शव को सोफे पर छोड़ गए और  8 साल के बच्चे के शव को फ्रिज में रख दिया. इस घटना के दौरान परिवार की 14 साल की लड़की घर से गायब है। हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ, जब रेलवे कर्मचारी की लापता बेटी के मोबाइल से रिश्तेदारों को वॉयस मैसेज भेजे गए और हत्या की जानकारी दी गई।

मृतक राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में कार्यालय अधीक्षक थे और राजकुमार यहां 14 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ रह रहे थे। मई 2023 में उनकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

बीते साल सितंबर में राजकुमार ने पड़ोस में रहने वाले मुकुल सिंह नाम के युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज मुकुल को गिरफ्तार कर लिया था और कुछ दिन पहले ही मुकुल जमानत पर जेल से आया था। वह भी राजकुमार और उनके बेटे की हत्या के बाद से गायब है।

हत्या के बारे में खबर तब पहुंची जब राजकुमार विश्वकर्मा के भाई जो इटारसी में रहते हैं उनकी बेटी के फोन पर राजकुमार विश्वकर्मा की 14 साल की बेटी आर्या ने  वॉइस मैसेज भेजा जिसमें कहा कि  मुकुल ने उसके पिता और भाई को मार दिया है।

इस वारदात की सूचना पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, मामला संदिग्ध है. फिलहाल राजकुमार विश्वकर्मा की गायब बेटी के साथ संदिग्ध आरोपी मुकुल सिंह की तलाश की जा रही है। घटना के बाद एफएसएल टीम, पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची जिन्होंने अपनी जांच में बताया कि मुकुल ने किसी तरह उनके घर में प्रवेश किया और राजकुमार और उनके बेटे की हत्या कर दी इसी दौरान राजकुमार की बेटी ने उससे छिपकर मोबाइल पर वॉइस मैसेज अपने रिश्तेदारों को भेज दिया होगा। इसके बाद मुकुल राजकुमार की बेटी को जबरन अपने साथ ले गया। फिल हाल पुलिस की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811