सिलवानी आगमन पर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया
तारकेश्वर शर्मा
सिलवानी के कस्बा बम्होरी मैं साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन तैयारियों को लेकर सिलवानी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू एवं जिला अध्यक्ष महेश साहू धर्मशाला परिषर में बेंड बाजों के साथ अगवानी कर फूल माला पहनाकर जोड़दार स्वागत किया गया तत्पश्चात भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी ज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की गई समाज उत्थान को लेकर कई मुद्दों से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया गया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने गंभीरता दिखाते हुए सभी को एक जुटता के साथ रह कर कंधे से कंधा
मिलाकर चलते रहने की बात कही उन्होंने कहा जो जहां है जिस पार्टी में है बहां रहे लेकिन जब हमारी साहू समाज के ब्यक्ति के परिवार पर कोई पीड़ा आती है संकट आता है तो हमारा फर्ज बनता है हमे उसका एक साथ मिलकर साथ देना चाहिए हमने गुना में बेटी संध्या को आप सभी के सहयोग से न्याय दिलाने के प्रयास किए है सिलवानी के कुण्डाली में भी आप सभी का सहयोग रहा है और सभी मिलकर चलते रहें मेरा जीवन साहू समाज को समपर्ण है माँ कर्मा का जब जब जैसा आदेश प्राप्त होता रहेगा में स्वीकार करता रहूंगा समाज मेरे लिए सर्वोपरि है सिलवानी तहसील समाज
गौरवशाली हैं जिस भूमि पर कन्या विवाह महायज्ञ आयोजन होने जा रहा है जोकि पाँचवा महायज्ञ आपकी सिलवानी तहसील में होने जा रहा है जिसमें आप सभी से मैं उम्मीद करता हूं कि आप बढ़-चढ़कर इसमें सहयोग कर आशीर्वाद प्राप्त करें इस अवसर पर सिलवानी नगर अध्यक्ष श्याम साहू नवयुवक मंडल अध्यक्ष विकास साहू उपाध्यक्ष मुकेश साहू ,सतीश साहू शुभम साहू पत्रकार रितिक साहू सचिन साहू सौरव साहू सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे