13 अप्रैल को डीपीआई भोपाल पर करेंगे प्रदर्शन
तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाडा। शासकीय हाई स्कूल एवं बायर सैकेंडरी स्कूलों के व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के साथ राजीव भवन में बैठककर व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ का गठन कर सुश्री नेहा शर्मा को जिला अध्यक्ष चुना। नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपनी मांगो का पहला ग्यापन लोकप्रिय सांसद नकुलनाथजी के नाम कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टेजी को सौंपा, इस अवसर पर कामगार कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्षद्वव द्वारपाल मालवीय, सलीम खान, हरई ब्लाक अध्यक्ष रामकृपाल डेहरिया, सुबेलाल धुर्वे भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद सभी व्यावसायिक प्रशिक्षक अध्यक्ष नेहा शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को अपना ग्यापन सौंपा। मांगपत्र सौंपते समय हेमलता कवरेती, सीमा बघेल, रानी चौरसिया, रश्मि सोनी, बादल बोरकर, अजय कुर्डे, राहुल रघुवंशी, दीपक साहू सहित बडी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि 15 साल में शिवराज सरकार नौकरियों के नाम पर शिक्षित युवा का शोषण कर रही है, आउटसोर्स के नाम पर तैयार की गई व्यवस्था से अन्याय बडा है, न पर्याप्त वेतन है न ही सामाजिक सुरक्षा। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रदेश में आउटसोर्स व्यवस्था समाप्त कराने का आंदोलन विकसित कर रहे हैं, हमारी मांग है कि जो जहां जिस विभाग में काम कर रहा है, उसका वहीं संविलियन कर विभाग का कर्मचारी बनाया जाए, इस मांग को लेकर 13 अप्रैल को भोपाल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें आपकी भागीदारी होना भी जरूरी है। शर्मा मे कहा कि सरकार ने आउटसोर्स के जरिए कर्मचारियों को टुकडों टुकडों में बांट दिया है, जिस कारण वे संगठित नहीं हो पाते हैं और सरकार अन्याय करती रहती है, कामगार कर्मचारी कांग्रेस सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मियों को एकजुट करने के लिए “ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स, ठेका, अस्थाई कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा” का गठन कर सभी विभागों के 2 लाख पीडित आउटलोर्स कर्मचारियों को एकजुट कर अन्यायकारी व्यवस्था री विदाई का रास्ता तैयार कर रही है, जिस पर आप सभी को चलना है।