उदयपुरा/रायसेन। हिमालय वासी स्वामी नित्यानंद गिरी जी महाराज की सत्य प्रेरणा एवं संतों के आशीर्वाद से नर्मदा क्षेत्र में चल रही ,नित्य सत्संग सेवा सिमरन कार्यक्रम अंतर्गत ,मानस यात्रा क्षेत्र के पवित्र श्री हनुमान मंदिर राम घाट पहुंची !जहां पर भव्य राम दरबार में रामचरितमानस आधारित सत्संग कार्यक्रम रखा गया !आयोजक चौधरी भगवान सिंह सुरे ला द्वारा एवं उनके परिजनों ने समस्त विद्वानों का तिलक पुष्प अर्पित कर स्वागत सम्मान किया !क्षेत्र के विद्वान पंडित नर्मदा प्रसाद रामायणी, अमरनाथ विल थरिया, कैलाश दुबे ,सुदामा प्रसाद पुजारी ,एवं कमलेश सिंह निवाड़ी द्वारा मानस में चल रहे राम वन गमन भरत संवाद की बड़े सरल ,सहज और रोचक शैली में व्याख्या की !
यात्रा संयोजक चतुर नारायण रघुवंशी द्वारा बताया गया ,की 1 सितंबर 2019 को मानस यात्रा का शुभारंभ रामघाट से हुआ था !और अनवरत नर्मदा तट के विभिन्न ग्रामों में यात्रा के कार्यक्रम रविवार को चल रहे हैं जिसमें क्षेत्र एवं प्रदेश के विभिन्न अंचलों से संत विद्वान रामायण प्रेमी जनों द्वारा यात्रा में पधार कर रामचरितमानस पर प्रसंग अनुसार व्याख्या की जाती है! यात्रा का उद्देश्य श्रीरामचरितमानस के माध्यम से समाज में शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति के उत्थान हेतु मानस ग्रंथ एवं संतो के वचनों को जनमानस में प्रचारित किया जाना है !जिससे चरित्र निर्माण कर राष्ट्र निर्माण में योगदान बने कार्यक्रम में क्षेत्र के राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा स्वरचित रचनाओं का वाचन कर श्रोताओं को भावविभोर किया !सत्संग सभा में भगवान सिंह जनपद सदस्य ,संतोष उपाध्याय ,मदन मीणा ,वीरेंद्र रघुवंशी ,ओंकार सिंह पटेल ,फूल सिंह धाकड़, रामसिंह खा लिया ,चंदन सिंह बाबा ,रामनाथ रघुवंशी, निरंजन धाकड़ ,यात्रा प्रभारी प्रेमशंकर चंदेल, जालम सिंह राजपूत सहित रामघाट मानस सम्मेलन समिति के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सत्संग श्रवण किया !कार्यक्रम का समापन भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण से हुआ!