सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सिलतरा पुलिस ने अवैध कबाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान धरपकड़ अभियान चलाकर 4 कबाड़ियों को अवैध कबाड़ा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व सीएसपी अविनाश मिश्रा व टीआई शिवेंद्रसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सिलतरा चौकी प्रभारी यूएनशान्त कुमार साहू की पुलिस टीम ने अ क्षेत्र में कबाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अमित सायतोड़े पिता दीपनारायण सायतोड़े उम्र 37 साल पता दामादपारा सिलतरा थाना धरसींवा से लगभग 2.5 क्विंटल लोहा टीना का अवैध स्क्रैब आरोपी मोहम्मद साबिर खान पिता मोहम्मद फिरोज खान उम्र 28 साल निवासी काली नगर पंडरी थाना पंडरी जिला रायपुर के कब्जे से 70 किलोग्राम
पुराना लोहा टीना का स्क्रैप आरोपी मोहन सिंह धुर्वे पिता हरि सिंह धुर्वे उम्र 25 साल निवासी ग्राम धनेली थाना धरसीवा जिला रायपुर छग के कब्जे से एक क्विंटल पुराना लोहा टीना का स्क्रैप एवं संपत सतपाल सतनामी पिता स्वर्गीय मामू राम उम्र 45 वर्ष निवासी जीके वीडियो हाल सांकरा थाना धरसीवा के कब्जे से करीबन 1 क्विंटल स्क्रैप कबाड़ जप्त कियाकबाड़ियों के खिलाफ की गई कार्यवाही से क्षेत्र के कबाड़ियों में हड़कंप मच गया है