Let’s travel together.
nagar parisad bareli

हिसाब करने को बोला तो दबंग ने आदिवासी पर बरसाए लात घूंसे

0 90

बटाई से फसल का हिस्सा हड़प ले गया दानसिंह
परिवार भूखों मरने की कगार पर

शिवपुरी ।आदिवासियों पर दबंगों का कहर शिवपुरी जिले में निर्वाध रूप से जारी है आज फिर एक दबंग व्यक्ति दान सिंह गुर्जर द्वारा सहरिया आदिवासी की इस बात पर पिटाई कर दी कि उसने अपने हक का अनाज मांगने की हिम्मत कैसे की । दरअसल आदिवासी युवक खेत पर की बटाई का हिस्सा मांगने खेत स्वामी के पास गया था जहाँ उसे हिस्से की फसल की जगह जातिसूचक गालियाँ , लात घूंसों के साथ ट्रेक्टर चड़ाकर जान से मारने की धमकी मिली ।आदिवासी अपनी गुहार लेकर सहरिया क्रांति संयोजक के पास आये जहाँ से उसे सम्बन्धित थाना सुरवाया को मामला दर्ज कराने की सलाह मिली जिसके बाद वह थाना पहुंचा ।
आज चटक धुप में रुआंधे होकर मदन आदिवासी व उसकी धर्मपत्नी सुखवती सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास आये और उन्होंने बताया की वह गड़ी बरोद कोलोनी का अति गरीब सहरिया जनजाति का व्यक्ति है जो खेतिहर मजदूरी करके अपनी गृहस्थी का संचालन करता है।
गत लगभग आधा साल पहले ग्राम डबिया थाना सुरवाया का निवासी दान सिंह गुर्जर जो वर्तमान में गड़ी बरोद कोलोनी के पास ही रहता है वो उसके पास आया और बोला कि बाढ़ से फसल नष्ट हो गई है तू मेरे खेत पर बटाई के एक बटा चार का हिस्सा से खेती कर ले , यानि जो फसल होगी उसके तीन हिस्से दानसिंह व एक तेरा होगा . उसके कहे अनुसार मदन ने गड़ी बरोद कोलोनी में स्थित 25 बीघा जमीन में सरसों व गेंहू की फसल बोई खेत पर रखाई बसाई , कटाई , पानी देना, आदि सभी कार्य मदन को करना थे जिन्हें उसने पूरे परिवार सहित सम्पन्न किया जिससे उपज अच्छी निकली ।पूरे परिवार ने भूखे प्यासे रहकर फसल उपजाई और अच्छी उपज आते ही दानसिंह के मन में लालच आ गया और उसने खेत से पूरी सरसों व गेंहू की फसल अपने पास रख ली
मदन आदिवासी ने बताया कि आज जब दानसिंह गुर्जर के निवास पर जाकर उससे अपना हिस्सा मांगा तो वह बुरी तरह गालियाँ देते हुए बोला तेरी इतनी ओकात हो गई की तू हिसाब करने घर तक आ गया , बकौल मदन जब उसने गालियां देने से मना किया तो दान सिंह दोड़ कर आया और लात घुसे मारकर भगा दिया व बोला कि जा कौन से मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री के जाना है वहां जाकर रिपोर्ट कर आ , कोई का बाप भी तुझे एक फूटी कोड़ी भी मुझसे नहीं दिलवा पायेगा ।
पिटाई से बुरी तरह दहशत में आ गया मदन सीधे शिवपुरी सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास पहुंचा व घटना की जानकारी दी जिस पर उन्होंने आवेदन बनवाकर पुलिस थाना सुरवाया को देने को बोला और कार्यवाही कराने को आश्वश्त किया ।
मदन आदिवासी ने बताया कि भूखे प्यासे रहकर मेहनत से फसल की , चावल खिलाकर बच्चों का जैसे तैसे पेट भरा , अब मेरे मेहनत की फसल देने से दानसिंह अत्याचार पर उतारू है । यदि मुझे अपनी मेंट का हिस्सा नहीं मिला तो बच्चे भूख से मर जायेंगे । निवेदन है की दबंग दानसिंह द्वारा प्रार्थी पर किये अत्याचार पर मामला कायम कर प्रार्थी को उसका हिस्सा दिलाकर न्याय में मदद करें।

न्यूज सोर्स-संजय बेचेंन शिवपुरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र ने निभाया वादा 600 भाजपाई तीर्थ यात्रा पर रवाना     |     पुलिस लाइन में उपद्रवो से निपटने हुई जिला स्तरीय बलवा ड्रिल प्रैक्टिस     |     मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल     |     गाँव पहुंचे पुलिस वालो ने युवक को पीटा तो खा लिया जहर,अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सागर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम     |     विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने मुआर पावर हाउस का किया घेराव     |     आज से अतिथि विद्वानों के महापंचायत का एक वर्ष हुआ पूरा     |     मान कषाय के कारण वंश नष्ट हो जाते है -पं. कमल जैन हाथी शाह     |     लायंस क्लब विदिशा ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल के परिसर में किया वृक्षारोपण     |     विशेष पूजा अभिषेक शांति धारा का आयोजन     |     सम्राट अशोक सागर बांध(हलाली डेम) शत प्रतिशत फुल हुआ,बाँध के तीन गेट खोले     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811