गांव – गांव फैला अवैध शराब का कारोबार, ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी, तहसीलदार, जिला एसपी, कलेक्टर, के नाम दिया ज्ञापन
आबकारी विभाग की निष्क्रियता और शराब माफियाओं को सरक्षण का आरोप
-जिले में प्रतिबंध के बाबजूद नर्मदा नदी किनारे बिक रही अवैध शराब
तारकेश्वर शर्मा सिलवानी रायसेन
सिलवानी तहसील के कस्बा बम्होरी थाना क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है।
ग्राम पडरिया में गांव के आसपास कुछ अंजान व्यक्तियों की गतिविधि कुछ समय से देखी जा रही हैं जिससे ग्राम की महिलाओ, बच्चो एवं स्कूल जाने वाली छात्राओ में भय का महोल बना हुआ है। लोग गांव से लगे जंगल में भ्रमण करते हैं जिससे घटना दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। एवं पडरिया से सियलवाडा मार्ग पर सुनसान जगह में दुकान रखकर अवैध शराब का विक्रम किया जाता है ऐसी जानकारी ग्रामीणो को है।
जानकारी के अनुसार पडरिया कलाँ से सियलवाडा मार्ग पर एक दुकान सुनसान जगह में रखी गयी है जिसमें अवैध शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। ग्रामीणों का कहना है यहाँ कुछ अंजान लोग अलग-अलग वाहनों से आते- जाते है एवं गांव के पास पेड़ के पीछी बैठते हैं। जिससे ग्रामीण, राहगीर, महिलाओ और किसानों में भय का माहौल है । हर दिन घटना की संभावना बनी रहती है लगभग 8-10 अग्रावों का यह रास्ता है जिसे सभी लोगो को परेशानी होती है।शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय हे कि शिवराज सरकार में पवित्र नर्मदा नदी के किनारो के आसपास शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था कुछ दिन तो सख्ती रही लेकिन एक समय से पुनः यहां शराब का अवेध कारोबार शुरु हो गया जो निर्विघ्न चल रहा हे। न किसी को चिता हे न ही जिम्मेदारो को परवाह। धड़ल्ले से चल रहे इस कारोबार मे सभी की सहभागिता साफ समझ आती हे।