Let’s travel together.

महिला SHO का पति थाने की जीप से करता था वसूली, वीडियो वायरल हुआ तो नप गईं थानेदार

0 33

बिहार के दरभंगा में फर्जी थानेदार बनकर वसूली का मामला सामने आने के बाद अब महिला थानेदार के पति की करतूत सामने आई है. बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष किरण कुमारी का पति थाने की सरकारी गाड़ी में घूमता था और लोगों पर धौंस जमाकर पैसों की अवैध उगाही करता था. इसकी शिकायत औरंगाबाद के एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने ना सिर्फ महिला थानेदार को सस्पेंड कर दिया बल्कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि उपहारा SHO किरण कुमारी का पति विजेन्द्र कुमार अक्सर थाने की गाड़ी पर सवार होकर इलाके में निकल जाते थे और सड़क से गुजरने वालों पर रौब गांठकर उनसे पैसों की अवैध वसूली करते थे. इसी माह 19 फरवरी को भी थाने की गाड़ी पर सवार होकर वसूली पर निकले थे. आरोप है कि वो उपहारा थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास वसूली कर रहे थे तब विजेंद्र की इस कारस्तानी का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मुख्यालय डीएसपी ने की जांच

वीडियो वायरल होने के बाद औरंगाबाद एसपी एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने इसका संज्ञान लिया और मुख्यालय डीएसपी नभ वैभव को इसकी जांच सौंपी. डीएसपी मुख्यालय ने बेला पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच की, साथ ही उपहार थानाध्यक्ष किरण कुमारी से भी उनका पक्ष जाना. इसके बाद डीएसपी ने औरंगाबाद एसपी को मामले में रिपोर्ट सौंप दिया. इसके बाद डीएसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने SHO किरण कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है . इसके साथ ही एसपी ने किरण कुमारी की इस लापरवाही को बड़ी अनदेखी मानते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी है.

दो घूसखोर दारोगा सस्पैंड

वहीं बिहार के सारण जिले में एसपी गौरव मंगला ने दो घूसखोर दारोगा का निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. आरोप है कि अलग-अलग थानों में तैनात दोनों दारोगा केस से बाहर निकालने और केस में मदद करने के नाम पर पैसे और दारू-मुर्गा की डिमांड कर रहे थे. दोनों की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद एसपी ने शुरुआती जांच के बाद यह कार्रवाई की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811