संजय द्विवेदी गैरतगंज रायसेन
नगर के पाठा मोहल्ला में खेड़ापति माता मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पं.रामकृष्ण जी महाराज के आचार्यत्व में यज्ञ एंव प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा पं. हरिश्चंद्र जी शास्त्री जी द्वारा दोपहर 2बजे से शाम 5बजे तक कथा श्रवण कराई जायेगी।
कार्यक्रम- शनिवार 2अप्रेल को सुबह 10बजे से कलश यात्रा खेड़ापति माता मंदिर से शुरू होकर श्रीराम जानकी बड़े मंदिर पहुंची यहां से जल ले कर किसानी मोहल्ला होते हुए खेड़ापति माता मंदिर कलश यात्रा पहुंचेगी।
कार्यक्रम 10/अप्रैल/2022 को प्राणप्रतिष्ठा एंव पुर्णाहुति।
कार्यक्रम 11/अप्रैल/2022 को कन्या भोजन एंव प्रसादी वितरण।