– शिवपुरी के ठकुरपुरा में महिलाओं ने नई शराब दुकान खोलने को विरोध किया
– पास में स्कूल और रिहायशी बस्ती
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी शहर के ठकुरापुरा में शराब की दुकान खुलने के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। यहां पर एक अप्रैल से नई शराब की दुकान खुलनी थीं लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि यह रिहायशी इलाका और पास में स्कूल है इसके बाद भी शराब दुकान खोली जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस शराब की दुकान विरोध करते हुए पूर्व में कलेक्टर सहित एसपी और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वार्ड क्रमांक 39 ठकुरपुरा की महिलाएं शुक्रवार को विरोध में आ गईं इसके अलावा यहां पर पुरूषों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ठकुरपुरा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने पाइप डाल कर जाम किया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उक्त शराब की दुकान खोले जाने की सूचना से बंद कराने का निवेदन उनके द्वारा पहले ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ से किया जा चुका था। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई और आज 1 अप्रैल से शराब की दुकान खोल दी गई।
यहां पर हुए हंगामे के बाद आबकारी विभाग के उप निरीक्षक विनीत शर्मा मौके पर पहुंचे और यहां पर शिकायत पर मौके का मुआयना किया। क्षेत्र की महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्या बताई। विरोध को देखते हुए शराब की दुकान को फिलहाल बंद कर दिया गया है।