खेल जगत में शतरंज के क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्यों में प्रतियोगिता मैं अच्छा पायदान हासिल कर बरेली नगर का किया है नाम रोशन
बरेली रायसेन से अंकित तिवारी
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली में पदस्थ रहे ओपी तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर शाला के स्टाफ द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई इस दौरान शाला के प्राचार्य के के बानी , बीआरसी – आर सी राजपूत , पूर्व
रिटायर शिक्षक पीडी गुप्ता , उमाशंकर भार्गव , प्रभाकर तिवारी , राजेश हजारी , संतोष गौतम ने श्री तिवारी के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और उन्होंने शिक्षा जगत में रहते हुए राज्य कर्मचारी संघ में दो बार अध्यक्ष रहते हुए शिक्षकों के हक के लिए सरकार से लड़ाइयां लड़ी और उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं और सेवाएं दिलाने के लिए संघर्ष किया यह श्री तिवारी के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां रही ओ पी तिवारी ने खेल के क्षेत्र में शतरंज मैं देश के कई राज्यों में शतरंज प्रतियोगिता खेली बा अच्छा पायदान हासिल कर बरेली नगर के नाम को रोशन किया श्री तिवारी ने शिक्षा के साथ सामाजिक संगठन की बागडोर संभालते हुए समाज को मजबूती दी
शिक्षक ओपी तिवारी एक साधारण से ब्राह्मण परिवार में जन्म लेकर अपनी शुरुआती शिक्षा बरेली बा भोपाल में ग्रहण की इसके बाद वह अपने लक्ष्य को पाने में सफल हुए श्री तिवारी का प्रशिक्षण सागर में होने के बाद उनकी प्रथम पोस्टिंग 1 अगस्त 1979 को ग्राम कैरी चौका बरखेड़ा तहसील अब्दुल्लागंज में हुई जहां वह 3 साल रहे इसके बाद उनकी स्वेच्छा अनुसार ग्राम नयागांव कला पोस्टिंग हुई जहां उन्होंने अपने शिक्षा जगत के 23 वर्ष बिताए और इसी दौरान शिक्षकों के हक की लड़ाई भी लड़ी नयागांव के बाद श्री तिवारी की पोस्टिंग बरेली के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली में हुई जहां दिनांक 31 मार्च 2022 को अपने 43 वर्ष की शिक्षा जगत को सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए
इस दौरान समस्त स्टाफ ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी और बैंड बाजे के साथ श्री तिवारी को समस्त स्टाफ द्वारा घर छोड़ा गया इसी बीच रास्ते में युवा ब्राह्मण महापरिषद द्वारा साल श्रीफल वा भगवान परशुराम का छायाचित्र भेंट कर बा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया इसी क्रम में दूसरा स्वागत श्री सूर्य उदय मोटर्स पर रविंद्र रघुवंशी एवं पत्रकारों द्वारा किया गया इसी क्रम में स्वागत शासकीय कन्या शाला परिसर में राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया स्वागत का सिलसिला निवास तक चलता रहा सभी के प्रेम व स्नेह को देखकर श्री तिवारी भी अभिभूत हुए और सभी का आभार व्यक्त किया ।