दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह शहर में इन दिनों देशभर से आये किन्नर का जमावड़ा देखा जा सकता है क्योकि यहां मंगलामुखी किन्नर समाज सम्मेलन चल रहा है जो 25 मार्च से 3 अप्रैल तक जारी रहेगा।
गुरुवार को इनके द्वारा एक निजी लॉज से स्थानीय घण्टाघर के पास स्थित मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बूंदाबहु मंदिर में घण्टा भी चढ़ाया गया,इस यात्रा में रथ,बग्गी,कार और सड़क पर डीजे से सुनाई दे रही गानों की धुन पर थिकरते सैकड़ों किन्नर रास्ते भर लोगों को दुआएं देते रहे जिनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को पुलिस प्रशासन ने बनाये रखा। गाने की धुन पर थिरकते किन्नरों के फोटो और वीडियो लोग अपने कैमरा में कैद करते हुए भी दिखाई दिए। इनका कहना था कि यह तीसरा सम्मेलन है जो यहां हुआ,दमोह की खुशहाली के लिए हम दुआएं करते हैं।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन