सुरेन्द्र जैन रायपुर
शुक्रवार को जिला पंचायत ने पांच हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया दरअसल महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिला हितग्राहियों द्वारा निजी भूमि पर निर्मित परिसंपत्तियों से उनकी आजीविका में परिवर्तन हुआ है जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया।
जिले में इस विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 महिला हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर द्वारा पंचायत मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों काफ्रेंसिंग के दौरान सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले महिलाओं में विकासखंड अभनपुर के ग्राम पंचायत जामगांव की श्रीमती विद्या धु्रव द्वारा पशु शेड निर्माण, विकासखंड आरंग के ग्राम पंचायत मुनरेठी की श्रीमती तारन बाई द्वारा निजी कुऑ निर्माण, ग्राम पंचायत रीवा की श्रीमती तुलसा बाई साहू द्वारा पशु शेड निर्माण, विकासखंड धरसींवा के ग्राम पंचायत गिरौद की श्रीमती लखेश्वरी वर्मा द्वारा पशु शेड निर्माण और विकासखंड तिल्दा के ग्राम पंचायत सतभावा की श्रीमती शकुन बाई वर्मा द्वारा पशु शेड का निर्माण निजी भूमि पर कराया गया हैं। उक्त कार्य से महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हुई हैं।